Welcome to Ramlagan Girls Degree College
Approved by

call us

+91 9415830804, 8874868585

email us
rkyghosi@gmail.com

GENERAL & COMMON RULES.

    • प्रत्येक छात्र/छात्रा के पास फोटो युक्त परिचय पत्र होना अनिवार्य है |
    • छात्र/छात्राओ के अनुत्तीर्ण होने या परीक्षा में अनुपस्थिति रहने पर पुनः प्रवेश कदापि न होना बल्कि भू०पू० छात्र के रूप में सम्मिलित होंगे |
    • प्रत्येक छात्र / छात्रा पर महाविद्यालय का कुछ देय हैं तो उसे परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं दिया जायगा |
    • यदि कोई भी छात्र / छात्रा कॉलेज के चल अचल सम्पति की छति पहुचता है तो उस पर दण्डात्मक कार्यवाही करके कॉलेज से निष्काषित कर दिया जायेगा |
    • कॉलेज में अनुशासन हीनता करने वाले छात्र पर दण्डात्मक कार्यवाही करके बिना स्पष्ठिकरण मांगे ही निष्काषित कर दिया जायेगा |
    • कॉलेज परिसर में अश्लील हरकत करने पर क़ानूनी कार्यवाही के साथ निष्कासन अनिवार्य रूप से कर दिया जायेगा |
    • समय – समय पर कॉलेज द्वारा आयोजित पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों में भाग लेना अनिवार्य होगा |
    • प्रत्येक छात्र/छात्रा को अर्धवार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है |

     

    शुल्क

    महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क दो किस्तों में जमा होगा प्रथम किस्त प्रवेश के समय तथा द्वितीय क़िस्त फरवरी माह में अनिवार्य रूप से जा करनी होगी। समय से शुल्क न जमा होने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा ऐसे छात्र/छात्रा परीक्षा से वंचित रहेंगे। विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क/शि० शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाती है तो उसका भुगतान छात्र/छात्राओं को अनिवार्यतः करना होगा।

    नोट- शुल्क कालेज काउंटर पर जमाकर रसीद अवश्य प्राप्त करले रशीद के अभाव में शुल्क अदाएगी नहीं स्वीकार होगी।

Back to Top